
गोवर्धन में छप्पन भोग के दर्शन को पधारें-
रसिक बंधुवर,
हमारी कामना है कि श्री गिरिराज प्रभु का अलौकिक 16 वां छप्पन भोग महोत्सव एवं महा अभिषेक के अवसर पर आप सपरिवार साक्षी बन प्रभु के दुर्लभ दर्शन कर सहज सुखद अनुभूति का आनंद लें।
आपके आगमन की आकांक्षी
श्री गिरिराज सेवा समिति रजि। मथुरा
गोवर्धन श्री गिरिराज जी में अनंत चतुर्दशी के दिन श्री गिरिराज महाराज का अलौकिक छप्पन भोग 14 सितंबर को हो रहा है। श्री गिरिराज सेवा समिति द्वारा आयोजित होने वाला यह सोलहवां छप्पन भोग आयोजन है, जिसमें देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। आप भी गिरिराज महाराज के इन दुर्लभ दर्शन करके पुण्य लाभ अर्जित कर सकते हैं। यह जानकारी संस्थापक सदस्य मुरारी अग्रवाल ने दी है।
कार्यक्रम-
------------------------
महाभिषेक
13 सितंबर 2008
शनिवार प्रातः नौ बजे से
संत सेवा एवं महाप्रसाद
14 सितंबर 08
रविवार दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक
श्री छप्पन भोग दर्शन
14 सितंबर 08
रविवार अनंत चतुर्दशी दोपहर 2 बजे से रात्रि 12 बजे तक
स्थानः
गिरिराज तलहटी छप्पन भोग स्थल
संत पं. गया प्रसाद जी की समाधि के निकट
आन्यौर परिक्रमा मार्ग, गोवर्धन,मथुरा
ज्यादा जानकारी को संपर्क करें
09412281056
09837500191
09412777909
No comments:
Post a Comment