Wednesday, July 23, 2008

हम क्यों बनना चाहते हैं फॅमिली पंडित?

कई बार कई सवाल अपने जवाब से ज्यादा महत्वपूण होते हैं। कई बार कई जवाब अपने जवाब से ज्यादा घातक हो जाते हैं। कई बार मौन इतना प्रभावशाली हो जाता है कि आवाज को भी निगल जाता है और कई बार आवाज इतनी क्षीण पड़ जाती है कि समय की पदचाप भी नहीं सुन पाती।
समय का सदुपयोग करने के कई टिप्स किताबों में हैं, पर वे निरथर्क SAABIT हो रहे हैं। जितना सहज और सरल जीवन पचास साल पहले तक भी था, उतना अब माडर्न टाइम सेविंग टेक्नोलाजी यूज करने के बाद भी नहीं बन पा रहा। मानिसक प्रेशर और स्ट्रेस बढ़ता ही जा रहा है। असफल लोगों की जमात लगातार लंबी हो रही है। स्कूल की पढ़ाई से लेकर CAREER काउंसिलंग तक और चारों ओर इतना भ्रम फैला है कि इंसान को करना क्या है, उसे सूझ NAHIN रहा। हर रास्ते पर एक बैनर है और बैनर इतना आकषर्क है कि उसकी चमक तभी DHOOMIL होती है जब हम कुछ खो चुके होते हैं अथवा पा लेने का SANGHARSH लंबा खिंचता जाता है।
जितना एक आदमी के पास समय है, उतना ही पूरी दुनिया के पास है। समय को पढ़ने का विज्ञान हमारे ऋषि-मुनियों ने हजारों साल पहले विकसित कर दिया था। लेकिन सतत प्रक्रिया में न हो पाने वाले शोध की वजह से आज ज्योतिष एक इंडीकेटिव साइंस से ज्यादा नहीं माना जाता। फैमिली पंडित.कॉम ने पुरखो के इस अमूल्य उपहार का लाभ जन-जन में बांटने का वीणा उठाया है। ताकि हर किसी को अपने जीवन का ARTH मिल सके। ऐसी ही सेवाभावी भावनाओं के साथ तीन हजार लायल सदस्यों के साथ 6 जून 2008 को फैमिली पंडित.कॉम लांच की गयी है। गजब ये कि अपने अनूठे कंसेप्ट के कारण ही इस साइट ने गति पकड़ ली है और पचास दिन में ही सात हजार से ज्यादा जरूरत मंद इस पर विजिट कर चुके हैं। जन्म डाटा भेजने वालों की लाइन लगी हुई है। यह आंकड़ा भी चार हजार को पार कर गया है। इसकी वजह है,वेबसाइट के 21 एस्ट्रोलोजर द्वारा हर जन्म डाटा पर गहन मनन के बाद दी गयी फोरकास्ट और सटीक व ताकिर्क जवाब देने का तरीका। न केवल फ्री में कंसलटेंसी, बल्कि मथुरा-वृंदावन के सुविज्ञ शास्त्रियों की पूरी जमात सटीक और कारगर उपाय बताती है, जो जीवन के प्रतेयक सेक्टर में लाभकारी सिद्ध होते हैं। सब जानते है कि मथुरा-वृंदावन की स्थली कितनी पवित्र हैं। यहां के मनीषी, ज्योतिषी और कमर्कांड कराने वाले अपने निजी स्तर पर बाहर से आने वाले लोगों का भला कर ही रहे थे,फैिमली पंडित.कॉम ने उनका पैनल बनाकर लाइफ प्लान बनाने की व्यवस्था की है। फैिमली पंिडत.कॉम ने आल इंडिया एस्ट्रोलोजिकल RESEARCH एंड वैलफेयर सोसायटी से भी एलाइंस किया है, ताकि जन-जन को मिलने वाले लाभ का प्रतिशत बढ़ सके। फैिमली पंडित.कॉम ने एक साल में एक लाख जन्म डाटा एकत्र करने का लक्ष्य रखा है,ताकि उनके जीवन के तमाम SECTER पर शुरू की जाने वाली RESEARCH का लाभ तमाम लोग अनुभव कर सकें और भारत जल्द से जल्द रोग मुक्त, ऋण मुक्त और गरीबी मुक्त हो सके। हमारा सपना है स्वस्थ, सम्पन्न और विकासशील समाज और मजबूत राष्ट्र। आपका साथ और सहयोग मिला तो एफपीसी का यह सपना पुरखों की विद्या से दुनिया को एक दिन जरूर चमत्कृत करेगा।

Tuesday, July 22, 2008

काल सर्प दोष निवारण महायज्ञ

एस्ट्रोलोजिकल रिसर्च एंड वेलफेयर सोसाइटी एवं फॅमिली पंडित.कॉम द्वारा वृन्दावन धाम में काल सर्प दोष निवारण महायज्ञ का आयोजन कराया जा रहा है। यह हमारा पंचम काल सर्प दोष निवारण महायज्ञ है। फॅमिली पंडित.कॉम के लौन्चिंग इयर में प्रोमोशनल दक्षिणा में। इस सामूहिक महायज्ञ में माँ यमुना जी के तट पर ४० जिजमान बैठेंगे। महायज्ञ होगा ३० अगस्त २००८ को सुबह ८ बजे से... जो जातक काल सर्प दोष से पीड़ित हैं और अपने जीवन में प्रगति नहीं कर पा रहे हैं, देव पित्र अमावस्या पर वृन्दावन के सुविज्ञ शास्त्रिओं द्वारा कराये जा रहे अदभुत महायज्ञ में योगदान करके ग्रहों की वाधाएं दूर कर सकते हैं॥ अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें...आचार्य आदित्य कृष्ण महाराज मोबाइल नम्बर-९१९७१९१७०७०७..

इंतजार किस बात का, हाजिर है जवाब

बहुत भीड़ हो गई है भइया फॅमिली पंडित.कॉम पर... रोजाना आ जाते हैं ५०-६० मेल और हमारे सभी पंडित जी कहत हैं कि लोगों को जवाब हाथों-हाथ दिया करो। क्या करे, जवाब पहुँच रहे हैं २४ से ४८ और कभी-कभी तो ७२ घंटे में। और पूछने वाले हैं कि साँस नहीं लेने दे रहे। कई भाई लोगों ने तो यहाँ तक लिख भेजा है कि पंडित जी महाराज पैसा ले लो, पर इंतजार मत कराओ। बहुत भाई लोग तो अपना ई-मेल ही हड़बड़ी में ग़लत भेज देते हैं तो कई अपना ई-मेल बॉक्स में अपना जवाब खोज ही नहीं पाते और हमें मेल करने में लगे रहते हैं..... सो फॅमिली पंडित जी महाराज ने सुन ली है आपकी बात ..... अब आपको जवाब के लिए मेल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आपका मेल मिलते ही आपको पंडित जी महाराज की ओर से भेजा जाएगा एक कोड नम्बर और आपके सवालों के जवाब आपको जारी किए गए कोड के साथ १० से १२ घंटे के अन्दर रिलीज़ किए जायेंगे इसी फॅमिली पंडित ब्लॉग स्पॉट पर। हैं न आसान .... कोड के साथ गोपनीयता भी और आसानी भी...तो देर किस बात की... शुरू हो रही है यह सेवा २६ जुलाई शनिवार से... बस शर्त एक है..... जनम डाटा हमें जल्दी-जल्दी और ज्यादा से ज्यादा भेजो, जो जितने ज्यादा जनम डाटा जितनी जल्दी भेजेगा, वह इनाम का उतना ज्यादा हक़दार हो जायगा। मालूम है इनाम क्या रखा है फॅमिली पंडित.कॉम वालों ने... ॥ पूरे एक साल की सदस्यता मुफ्त और साथ में तीन लकी उपहार भी और हाँ ...कोई छिपी शर्त भी नहीं है प्यारे...

फॅमिली पंडित.कॉम को साधुवाद

आदरणीय पंडित जी ये साईट बनाकर बहुत ही सुंदर और जनहित का जो कार्य आप सभी महानुभावों द्वारा किया गया है, उसके लिए बहुत-बहुत प्रणाम और साधुवाद। निशुल्क सेवा करना आज के जमाने में बहुत ही बड़ी बात है। हजारों लोगों की दुआएँ आपको लगेंगी और अब हर आदमी एक ही फॉरम पर अपनी समस्याएँ समाधान के साथ सुलझा सकता है। आप से कहता हूँ कि एकदिन आपकी साईट याहू से भी ज्यादा पापुलर होगी और देश के हर आदमी की जरूरत बन जायेगी। अंत में एकदम सही भविष्यवाणी के लिए धन्यवाद, मदन चतुर्वेदी-दुबई। 22 july 2008

ट्रीटमेंट एंड हीलिंग

हर्बल बाथिंग पाउडर
लकी जेम्स
यज्ञ, जाप, अनुष्ठान
यन्त्र, मंत्र, तंत्र
म्यूजिक थेरेपी

Monday, July 21, 2008

फ्री फोरकास्ट
------------
करियर एंड फिनेंस
लव एंड मैरिज
स्वास्थय ज्योतिष्य
स्टॉक मार्केट
नुमेरोलोजी
वास्तु एवं फंग्सुई
लाल किताब
एंड ओल सेक्टर आफ लाइफ

यूपीए सरकार प्राणवायु को तरसती रहेगी


दैनिक जागरण के मथुरा संस्करण में फॅमिली पंडित डोट कॉम के पंडितों की २१ जुलाई को प्रकाशित भबिश्यवाणी
-------------------------------------------------------------------
मथुरा, कार्यालय प्रतिनिधि- ज्योतिषियों की नजर में २२ जुलाई को यूपीए सरकार के बचने के योग ज्यादा हैं, लेकिन विश्वासमत हासिल करने के बाद भी सरकार प्राणवायु को तरसती रहेगी। फॅमिली पंडित डोट कॉम के पंडितों ने गोविन्द नगर में २० जुलाई को हुई मीटिंग में इस मामले समेत कई मुद्दों पर मंथन किया। बताया गया कि प्रधानमंत्री की कुंडली में गोचर में केतु, गुरु के साथ मंगल का त्रिकोणात्मक योग बन रहा है, जो शुभ है। लेकिन बुध की स्थिति केंद्रीय होने से सरकार को निश्प्रभाबी बना रहा है। यही कारण है कि शुरू में मजबूत दिख रहा यूपीए तीन दिन पहले दुविधा में आ गया है। सेवानिवृत pi si एस हरेन्द्र पाल सिंघ ने कहा कि उनहोंने एक माह पहले ही प्राकृतिक आपदाओं के बाबत कह दिया था। अब अगले ११ माह सात दिन बाद शनि के साथ राहू का शाठास्थक योग बनेगा जो विशेष किस्म के भीषण प्राकृतिक प्रकोप का संकेत करता है। आचार्य एलडी शर्मा ने बताया कि उनहोंने इस साल के हिन्दी pustakalya काल दर्शक पंचांग में भविषवाणी कि थी कि परमाणु करार होगा, वाम दल समर्थन वापस ले सकते हैं और सरकार को विशवास मत हासिल करना पड़ेगा, लेकिन मध्य अवधि चुनाव से राहत मिलेगी । ज्योतिष दीपक भगवत संसथान के आचार्य कामेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि १९ जुलाई से १६ अगस्त तक चलने वाले चंद्र shraavan मॉस में कई कु योग बन रहे हैं। पाँच शनिवार का पड़ना शुभ नही है। चार एवं पाँच ग्रहों की युति, १२ अगस्त को बुध ग्रह का पश्चिम में उदय होना और एक अगस्त व १६ अगस्त को एक पक्ष में दो ग्रहण पड़ना भी शुभ नही है। राजनीती में बिखराव, सत्ता पर संकट के बादल, यान दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा आदि से जन हानि के संकेत हैं। कोई भू भाग रक्त रंजित भी हो सकता है। मीटिंग में सामूहिक रुद्र अभिषेक व हवन कराने की सलाह जनता को दी गई। मीटिंग में ज्योतिष आचार्य आर एन चतुर्वेदी, विष्णु जी महाराज, घनश्याम चतुर्वेदी, लखन परिहार, आचार्य आदित्य कृष्ण, प्रदीप सक्सेना, माधव, पंकज चतुर्वेदी, वासुदेव, शरद, सौरभ शास्त्री और गोविन्द आदि मौजूद रहे। मीटिंग का सञ्चालन डायरेक्टर प्रमोशन आचार्य आदित्य कृष्ण और संयोजन एम् डी सार्थक चतुर्वेदी ने किया।

मैं हूँ ना

मैं हूँ न
---------
आप परेशान हैं.बीमारियों अथवा अन्धविश्वास और हवाओं को महसूस कर रहे हैं, अपनी जन्म तिथि, समय नहीं मालूम, कोई बात नही। आपकी समस्या हो सकती है फुर्र। बस, अपनी समस्या के साथ अपना नाम, पता, मोबाइल या बेसिक फ़ोन नम्बर फॅमिली पंडित.कॉम पर सेंड करिए और समाधान के लिए दिल थाम कर करिए हमारे पंडित जी के फ़ोन की pratiksha
एक प्रश्न
२१ पंडित
एक प्रतिज्ञा
पीडा की पराजय
और प्रभावशाली भारत