Monday, July 21, 2008

यूपीए सरकार प्राणवायु को तरसती रहेगी


दैनिक जागरण के मथुरा संस्करण में फॅमिली पंडित डोट कॉम के पंडितों की २१ जुलाई को प्रकाशित भबिश्यवाणी
-------------------------------------------------------------------
मथुरा, कार्यालय प्रतिनिधि- ज्योतिषियों की नजर में २२ जुलाई को यूपीए सरकार के बचने के योग ज्यादा हैं, लेकिन विश्वासमत हासिल करने के बाद भी सरकार प्राणवायु को तरसती रहेगी। फॅमिली पंडित डोट कॉम के पंडितों ने गोविन्द नगर में २० जुलाई को हुई मीटिंग में इस मामले समेत कई मुद्दों पर मंथन किया। बताया गया कि प्रधानमंत्री की कुंडली में गोचर में केतु, गुरु के साथ मंगल का त्रिकोणात्मक योग बन रहा है, जो शुभ है। लेकिन बुध की स्थिति केंद्रीय होने से सरकार को निश्प्रभाबी बना रहा है। यही कारण है कि शुरू में मजबूत दिख रहा यूपीए तीन दिन पहले दुविधा में आ गया है। सेवानिवृत pi si एस हरेन्द्र पाल सिंघ ने कहा कि उनहोंने एक माह पहले ही प्राकृतिक आपदाओं के बाबत कह दिया था। अब अगले ११ माह सात दिन बाद शनि के साथ राहू का शाठास्थक योग बनेगा जो विशेष किस्म के भीषण प्राकृतिक प्रकोप का संकेत करता है। आचार्य एलडी शर्मा ने बताया कि उनहोंने इस साल के हिन्दी pustakalya काल दर्शक पंचांग में भविषवाणी कि थी कि परमाणु करार होगा, वाम दल समर्थन वापस ले सकते हैं और सरकार को विशवास मत हासिल करना पड़ेगा, लेकिन मध्य अवधि चुनाव से राहत मिलेगी । ज्योतिष दीपक भगवत संसथान के आचार्य कामेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि १९ जुलाई से १६ अगस्त तक चलने वाले चंद्र shraavan मॉस में कई कु योग बन रहे हैं। पाँच शनिवार का पड़ना शुभ नही है। चार एवं पाँच ग्रहों की युति, १२ अगस्त को बुध ग्रह का पश्चिम में उदय होना और एक अगस्त व १६ अगस्त को एक पक्ष में दो ग्रहण पड़ना भी शुभ नही है। राजनीती में बिखराव, सत्ता पर संकट के बादल, यान दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा आदि से जन हानि के संकेत हैं। कोई भू भाग रक्त रंजित भी हो सकता है। मीटिंग में सामूहिक रुद्र अभिषेक व हवन कराने की सलाह जनता को दी गई। मीटिंग में ज्योतिष आचार्य आर एन चतुर्वेदी, विष्णु जी महाराज, घनश्याम चतुर्वेदी, लखन परिहार, आचार्य आदित्य कृष्ण, प्रदीप सक्सेना, माधव, पंकज चतुर्वेदी, वासुदेव, शरद, सौरभ शास्त्री और गोविन्द आदि मौजूद रहे। मीटिंग का सञ्चालन डायरेक्टर प्रमोशन आचार्य आदित्य कृष्ण और संयोजन एम् डी सार्थक चतुर्वेदी ने किया।

No comments: