Saturday, August 2, 2008

यातायात दुर्घटना कराएगा सूर्य ग्रहण

Jul 30, 11:28 pm(Dainik Jagran)

मथुरा। भारत की कुंडली में तृतीय स्थान तथा कर्क राशि में पड़ने वाला सूर्य ग्रहण यातायात दुर्घटनाओं को जन्म देगा। संभव है सार्वजनिक वाहनों पर आतंकी हमले भी हो जाएं। इससे जन सामान्य की हानि होगी। दो घंटे लंबे ग्रहण में पुण्य कमाने की सलाह दी गयी है।

फैमिली पंडित डाट कॉम के पैनलिस्ट तथा नगर के प्रख्यात ज्योतिषी इस समेत एक पखवाड़े में दो ग्रहण के दुष्प्रभावों पर एकमत हैं। उनका कहना है कि सूर्य ग्रहण जहां सत्ता में बैठे लोगों के लिए ठीक नहीं है, वहीं प्राकृतिक असंतुलन और यातायात दुर्घटना को जन्म देने वाला है। अमावस्या शुक्रवार को सायं चार बजकर छह मिनट से पांच बजकर 58 मिनट तक चलने वाले इस ग्रहण का सूतक शुक्रवार को सुबह 4.06 बजे से लगेगा। बालक, वृद्धि व रोगी दोपहर एक बजे तक भोजन आदि कर सकेंगे। ग्रह शक्ति पत्रिका के संपादक प्रदीप सक्सेना कहते हैं कि इस समय आतंकी घटनाओं को लेकर जो भय का माहौल बना हुआ है, उसकी ग्रहण बाद पुनरावृत्ति हो सकती है। ज्योतिषी हरेंद्र पाल सिंह के मुताबिक यह ग्रहण राष्ट्रीय अनिष्टकारी घटनाओं को जन्म देगा। ओमप्रकाश गौतम के मुताबिक यह ग्रहण कर्क राशि वालों को विशेष कष्टकारी होगा। मथुरस्थ सर्व कर्म पांडित्य समिति के अध्यक्ष अशोक पाठक तथा दीपक भागवत ज्योतिष संस्थान के आचार्य कामेश्वर नाथ चतुर्वेदी के मुताबिक मिथुन, वृश्चिक, धनु व मकर राशि वालों को अशुभ तथा सिंह, मीन, मेष राशियों पर मध्यम असर डालेगा। कन्या, कुम्भ, तुला तथा वृष राशि वालों को शुभ फल मिलेगा। युवा ज्योतिषी आदित्य कृष्ण व लखन परिहार के मुताबिक एक माह में दो ग्रहण अशुभ हैं। प्राकृतिक आपदा से जनता दु:खी रहेगी। ग्रहणों का असर उथल-पुथल मचाने वाला होगा।

श्रीजी पीठाचार्य मनीष शंकर शास्त्री व अजय तैलंग ने लोगों से सूर्य ग्रहण के समय सूर्य उपासना तथा गायत्री जप करने की सलाह दी है। काले तिल, उड़द, लाल मसूर, चावल व वस्त्रों का दान शुभ फलदायी रहेगा।

No comments: